एलएनआईपीई में खेल प्रशिक्षण शिविर 7 मई से 21 जून तक

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान एलएनआईपीई द्वारा इस वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 7 मई से 21 जून तक आयोजित किया जायेेगे। शिविर के लिये सभी खेलों के आवेदन संस्थान की वेवसाइट पर दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाईन भरे जायेगे और सभी खेलो के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई को सायकॉल 5 बजे तक है। सभी खेलों की फीस आनलाईन माध्यम से भरी जावेगी और सभी खेलों में प्रशिक्षणार्थियों का प्रवेश पहले आओ पहले पाओ की पद्धति से भरे जायेंगे। खेलों में सीटें फुल होने पर उन खेलों में आवेदन पत्र नहीं भरे जायेंगे। प्रशिक्षण शिविर में शामिल खेलों में क्रिकेट 8 से 18 वर्ष, टेनिस 8 से 18 वर्ष, फुटबॉल 8 से 18 वर्ष, स्केटिंग 5 से 18 वर्ष, बैडमिंटन 8 से 18 वर्ष, टेबल टेनिस 8 से 18 वर्ष, वॉलीबॉल 8 से 18 वर्ष, एथलेटिक्स 8 से 18 वर्ष, जूडो 8 से 18 वर्ष, राइफल/पिस्टल शूटिंग 8 से 18 वर्ष, योग कोई आयु सीमा नहीं, शारीरिक फिटनेस और वेट प्रशिक्षण 15 वर्ष से ऊपर, एरोबिक्स कोई आयु सीमा नहीं, बास्केटबॉल 8 से 18 वर्ष, हैंडबॉल 8 से 18 वर्ष, हॉकी 8 से 18 वर्ष, प्राकृतिक चिकित्सा/आयुर्वेद- कोई आयु सीमा नहीं है।

Next Post

माड़ा पुलिस ने सिंगाही से पकड़ा 7 पेड़ गांजा

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगाही गांव में पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये सात पेड़ लहलहाता हुआ गांजा जप्त करते हुये कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार माड़ा थाना […]

You May Like

मनोरंजन