
सरई। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजनिया मोहल्ला बलियारा टोला में अचानक भीषण आग लगने से 5 हेक्टेयर जमीन की गेहूॅ का फसल जल कर राख हो गया। साथ में ट्रैक्टर व थ्रेसर भी पूरी तरह जल गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नही चल पा रहा है। निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह बघेल ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुये कहा है कि उक्त घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
सरई तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजनिया किसान रामाधार साहू पिता नंदलाल साहू द्वारा अपने खेत की पूरी फसल काट कर खलिहान में मिसाई के लिए रखा था। साथ ही मिसाई के लिए रामाधार साहू के भाई का ट्रैक्टर व थ्रेसर भी खलिहान में खड़ा था। जहां दोपहर के वक्त किसान परिवार अपने घर नहाने-खानें चले गए थे। करीब 3:30 वजे के आसपास गेहूं में आग लगने से ट्रैक्टर की बड़ा टायर फटने से लोग घरों से निकल कर बाहर देखें तो खलिहान में भीषण आग जलती दिखाई दी। तब घर वाले व गांव के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। किन्तु आग इतना तेज था की देखते ही देखते पूरा फसल जल कर राख हो गया।
