खंडवा। डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट की छात्रा साक्षी बरोले मलेशिया में एक सप्ताह की शैक्षणिक यात्रा पूर्ण कर स्वदेश लौटी हैं। मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में 6 से 11 अप्रैल तक इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम में उन्होंने भाग लेते हुए खंडवा जिले को गौरांवित किया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि चतुर्वेदी ने बताया कि साक्षी का चयन अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए उनकी योग्यता एवं प्रदर्शन और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर संभव हो पाया है। इंटर्नशिप प्रोग्राम के दौरान वैश्विक व्यापार,प्रबंधन कौशल और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच की गतिविधियों का अनुभव हमारी छात्रा को प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ .अरुण जोशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छात्र छात्राओं को प्रतिनिधित्व के अवसरों की खोज का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की गतिविधियों में शामिल है।
प्लेसमेंट में होती है आसानी
विश्वविद्यालयके टी.पी.ओ. अभिलेश कोचले ने बताया कि वि. वि. में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षण मार्गदर्शन के सत्र निरंतर संचालित कर कॉरपोरेट क्षेत्र से अवगत कराया जाता है। इस जरिए छात्रों की योग्यता की पहचान और कौशल विकास के अभ्यास वर्ग निरंतर संचालित है।