गुर्जर समाज पर लगा आरोप, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात
मुरैना:मुरैना जिले में गोलीबारी में जाटव समाज के एक युवक की मौत के बाद तनाव भड़क गया है। गुर्जर समाज पर गोलीबारी का आरोप लगा है। जाटव समाज सुबह से उग्र प्रदर्शन कर रहा है। एडीएम सीबी प्रसाद ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस-प्रशासन स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहा है। शहर में भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
जिले के हिंगौना खुर्द गांव में अंबेडकर जयंती पर निकली रैली के दौरान डीजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद गुर्जर समाज के लोगों की ओर से की गई गोलीबारी में संजय पिप्पल की मौत हो गई। एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है, जबकि एक अन्य को मामूली चोटें आई हैं। आज मंगलवार को पीएम हाउस के बाहर जाटव समाज ने हंगामा कर दिया।
मामले में सिविल लाइन पुलिस ने गिर्राज गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर, महेंद्र गुर्जर समेत 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीन आरोपियों – महेंद्र गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर और गब्बर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजनों ने सीएसपी दीपाली चंदोरिया और एसडीएम भूपेंद्र सिंह को सौंपे ज्ञापन में परिवार की सुरक्षा के लिए बंदूक लाइसेंस, आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़ने और उनके बंदूक लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है