ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय में भूत दिखाई दिया है। एक भूत कुछ भूतिया लोगों के साथ खड़ा हुआ नजर आया, पास में एक ब्लैकबोर्ड भी दिखाई दिया जिस पर कुछ लिखा हुआ है। यह तस्वीर रात के अंधेरे में अचानक से किसी के भी रोंगटे खड़े कर डरा सकती है, यह सब नजारा जीवाजी विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के बाहर देर रात दिखाई दिया। जो भी राहगीर वहां से गुजरे वहीं रुक गए। क्योंकि एक भूत कुछ भूतिया छात्रों को पढ़ाता हुआ दिखाई दिया।
दरअसल, यह जीवाजी विश्विद्यालय के सम्बद्धता फर्जीवाड़े और घोटालो के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन था। मानसेवी प्रोफेसर डॉ अरुण शर्मा ने यह प्रदर्शन जीवाजी विश्विद्यालय के गेट नम्बर 02 के बाहर देर रात किया। उनके साथ दो छात्र भी मौजूद रहे। प्रदर्शन में अरुण शर्मा भूत की वेशभूषा धारण कर भूतिया छात्रों को पढ़ाते हुए नजर आए। उन्होंने यह प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि जीवाजी विश्वविद्यालय ने मुरैना जिले के झुंडपुरा स्थित शिवशक्ति कॉलेज को फर्जी तरीके से 15 साल तक सम्बद्धता दी जो वास्तविकता में फिजिकल तौर पर जमीन पर न ही बना था न ही मौजूद था।