सूने मकान से जेवरात, नगदी ले उड़े चोर
जबलपुर: अधारताल थानातंर्गत मानसरोवर कॉलोनी में बेखौफ चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी पार कर दी। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार के सदस्य शादी में सिवनी में गए हुए थे। जब परिजन वापस घर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गये। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर कालोनी निवासी 42 वर्षीय आदिल नवज खान 28 अप्रैल को अपने परिवार के साथ सिवनी एक शादी कार्यक्रम में गये थे।
घर में ताला लगा हुआ था। बीते दिवस दोपहर को जब वह शादी से वापस अपने घर पहुंचे तो गेट का ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और पूरा सामान बिथरा पड़ा था। इतना ही नहीं आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। जिसमें रखे सोने चार मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी झाले, एक जोड़ी कंगन, दो अंगूठी, चांदी का हार, चार जोड़ी पायल, 10 बिछिया, 1 पायजेब एवं नगदी पांच हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात चोर ताला तोडक़र घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर तथा नगदी चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।