राजनैतिक प्रदर्शन के चलते परिवर्तित रहेगा ट्रैफिक

वैकल्पिक मार्ग से होगा वाहनों का आवागमन
भोपाल:विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सोमवार 16 दिसंबर को जवाहर चौक, रंगमहल से रोशनपुरा तक के मार्ग पर राजनैतिक प्रदर्शन होना प्रस्तावित है, जिसके चलते सुबह 9 बजे इस इलाके का यातायात परिवर्तित रहेगा. इस दौरान डिपो चौराहे से न्यू मार्केट की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. रोशनपुरा चौैराहा से डिपो चौराहा की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित रहेगा. इस प्रकार होगी वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था जहांगीराबाद से रोशनपुरा होकर आने वाले अनुमति प्राप्त व्यवसायिक वाहन, सिटीबस आदि टीटी क्रास, माता मंदिर चौराहा अथवा भारत माता चौराहा होकर आवागमन करेंगे.

दोपहिया एवं चारपहिया वाहन डिपो चौराहा से माता मंदिर चौराहा होकर आवागमन करेंगे. स्कूल बसें भारत माता चौैराहे से पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होते हुए आवागमन करेंगी. प्रदर्शन में शामिल होने वाले वाहन :: लालघाटी चौराहा से रोशनपुरा आने वाला रोड प्रदर्शन में आने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगा. होशंगाबाद रोड से आने वाले वाहन लिंकरोड नंबर एक से टीटी क्रास जंक्शन से टीटी नगर स्टेडियम के पास पार्क किए जाएंगे. रायसेन, विदिशा से आने वाले वाहन बायपास का उपयोग कर पटेल नगर चौराहा होकर गोविंदपुरा, चेतक ब्रिज बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड नंबर एक होकर टीटी गनर स्टेडियम पहुंचेंगे. :- इंदौर, सीहोर की तरफ से आने वाले वाहन रातीबड़ और नीलबड़ मार्ग का उपयोग कर जवाहर चौक से अटल पथ मार्ग पर पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे.

इस हेतु सीहोर बायपास, फंदा तथा खजूरी से रास्ता रातीबड़ नीलबड़ के लिए उपयोग किया जा सकता है. :- प्रर्दशनकारियों के वाहन की पार्किग की व्यवस्था टीटीनगर स्टेडियम के पास एवं अटलपथ पर की गई है. इस दौरान बाणगंगा, मालवीय नगर, माता मंदिर, भारत माता चौराहा, अपैक्स बैंक से यातायात आवष्यकतानुसार परिवर्तित किया जावेगा. :- डिपो चौराहा से न्यू मार्केट, रोशनपुरा की ओर जाने वाले वाहन पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होकर आवागमन करेंगे. पॉलिटेक्निक से डिपो चौराहा की ओर सामान्य आवागमन व प्रदर्शनकर्ताओं के वाहन आवागमन नहीं करेंगे. अत्यधिक यातायात दबाव की स्थिति में बाणगंगा चौराहा से रोशनपुरा की ओर वाहन नहीं जाएंगे. :- प्रात: 9 बजे से इन मार्गों पर अत्यन्त आवश्यक होने पर ही आवागमन का प्रयास करें. नये भोपाल से पुराने भोपाल आवागमन के लिए एमपी नगर से मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, अषोका गार्डन 80 फिट रोड होते हुए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेंगे

Next Post

नई मंडी में मटर की भरमार

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रोजाना आ रही ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गाडिय़ां जबलपुर:जिले में कटंगी बाईपास के ओरिया में स्थापित की गई नवीन मंडी में मटर आने की रफ्तार बढ़ गई है। रोजाना सुबह से लेकर रात तक भारी […]

You May Like