रोजाना आ रही ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गाडिय़ां
जबलपुर:जिले में कटंगी बाईपास के ओरिया में स्थापित की गई नवीन मंडी में मटर आने की रफ्तार बढ़ गई है। रोजाना सुबह से लेकर रात तक भारी मात्रा में मटर आ रहा है। मंडी में अभी सबसे ज्यादा मटर पाटन, सहजपुर, शहपुरा, बिजौरी और इनसे लगे ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे मटर की भरमार है। कुछ दिनों बाद से शहर के आस पास लगे गांव से भी मटर आना शुरु हो जायेगा, जिसके बाद से पूरे बाजार में मटर ही मटर देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार अभी मंडी के अंदर अच्छा क्वालिटी का मटर 4500 रूपए से लेकर 6100 रूपए तक प्रति क्विंटल के रेट से मटर बिक रहा है।
सहजपुर मंडी में भी आवक तेज
जबलपुर की नवीन मटर मंडी के अलावा भेड़ाघाट के पास सहजपुर में मटर की सबसे बड़ी मंडी है। जहां पर किसानों द्वारा मटर को खरीदकर अन्य शहरों और राज्यों में भेजा जाता है। जिससे किसानों को मटर के अच्छे रेट भी मिल जाते हैं। देखा जाए तो शहर की मटर मंडी में मटर अधिक मात्रा में किसानों द्वारा लाया जाता ही है, इसके अलावा जबलपुर के किसान सहजपुर की मंडी में भी मटर की आवक तेज हो गई है। ज्यादातर शहपुरा और सहजपुर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के किसान सहजपुर की मंडी में अपना मटर बेचते हैं।
पहले शहर में लगता था लंबा जाम
पहले कृषि उपज मंडी में आने वाली किसानों की मटर गाडियों की लंबी कतारें लगती थी। यहां वाहनों की कतारें चुंगी नाका से दीन दयाल होते हुए कृषि उपज मंडी तक लग जाती थी। जिसके कारण घंटों यहां जाम की स्थिति निर्मित होने से किसानों के साथ राहगीरों को भी काफी परेशानी होती थी। लेकिन जब से नवीन मटर मंडी का उद्घाटन हुआ है तब से सभी मटर की गाडिय़ां वहीं पर पहुंच रही है,जिसके चलते शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिला है।