गर्मी में पानी को लेकर नर्सिंग होम लगाए वाटर कूलर

रीवा।निगम आयुक्त डा सौरभ सोनवणे द्वारा शहर के विभिन्न अस्पतालों, नर्सिंग होम्स एवं अन्य निजी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित कर गर्मी के मौसम में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान निगम आयुक्त ने विशेष रूप से शहर के उन इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया, जहाँ अधिक भीड़भाड़ होती है और जहाँ लोगों के लिए पानी की उपलब्धता एक गंभीर समस्या हो सकती है. आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के क्षेत्र में अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को एक-एक वाटर कूलर की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि गर्मी में लोग पानी पीने के लिए असुविधा का सामना न करें. साथ ही अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें प्रेरित किया कि वे इस प्रकार की व्यवस्थाओं में योगदान दें. उन्होंने कहा, हम सभी को मिलकर शहर के विकास में और नागरिकों की भलाई में योगदान देना चाहिए. नर्सिंग होम्स और अस्पतालों के मालिकों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और अपनी ओर से इस तरह की व्यवस्था में भाग लेने के लिए अपनी तत्परता जताई. निगम आयुक्त द्वारा सभी संस्थाओं से अपील की गई है कि वे इस प्रकार के सामाजिक कार्यो में अपनी पूरी सहभागिता निभाएं. बैठक में सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, सहायक यंत्री अभिनव चतुर्वेदी एवं नर्सिंग होम, अस्पताल तथा स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Next Post

मझगवां में निःशुल्क प्याऊ खुला

Fri Apr 11 , 2025
सतना।भीषण गर्मी व बढते तापमान को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.रामभरोसे गुप्ता की स्मृति में उनके पोते समाजसेवी नवनीत गुप्ता द्वारा मझगवां बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन मोड़ में निःशुल्क ठंडा पेयजल (प्याऊ)की शुभारंभ किया गया है. जिसका उद्घाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.सुन्दर लाल अग्रवाल के पुत्र कंछेदीलाल […]

You May Like