टीबीओ टेक आईपीओ खुलेगा आठ मई को

अहमदाबाद, (वार्ता) टीबीओ टेक लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ मई को खुलेगा।

कंपनी की ओर से शनिवार को यहां जारी बयान में कहा है कि कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आठ मई बुधवार को खुलेगा और दस मई शुक्रवार को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली की तिथि मंगलवार सात मई होगी। इसके लिए प्राइस बैंड 875 से ​​920 रुपये तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 16 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

इस ऑफर में कुल 400 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और कुछ शेयरधारकों द्वारा 12,508,797 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव और नए निर्गम के साथ कुल प्रस्ताव आकार शामिल है। कंपनी प्रस्ताव के नए निर्गम हिस्से की शुद्ध आय का उपयोग नए खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को जोड़कर अपने प्लेटफॉर्म के विकास और सुदृढ़ीकरण के लिए करेगी।

Next Post

क्रू के सीक्वल में काम करेंगी करीना कपूर

Sun May 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 05 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म क्रू के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती हैं। करीना कपूर की इस वर्ष फिल्म क्रू प्रदर्शित हुयी है। फिल्म क्रू में करीना कपूर के […]

You May Like