आईनॉक्स इंडिया का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली (वार्ता) आईनॉक्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 45.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 50.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि आलोच्य तिमाही में आईनॉक्स इंडिया का कुल राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 264.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 320 करोड़ रुपये हो गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन में निरंतर मजबूत वृद्धि और प्रगति को दर्शाते हुए कंपनी ने 320 करोड़ रुपये का तिमाही राजस्व अर्जित किया, जो कि पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और कर के बाद लाभ (पीएटी) 50.1 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इस अवधि में कंपनी को 366 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ।

आईनॉक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक आचार्य ने कहा, “पिछली तिमाही के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हम असाधारण वृद्धि और नवाचार की एक और अवधि की रिपोर्ट करते हुए रोमांचित हैं। हमारी निरंतर सफलता ऑर्डर के मजबूत प्रवाह और हमारी निष्पादन क्षमताओं से प्रेरित है, जो हमारी रणनीतियों की ताकत और प्रभावशाली परिणाम देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारे विकास पथ में गति स्थिर बनी हुई है, जिसमें प्रत्येक खंड हमारी समग्र प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।”

Next Post

दक्षिणी, पूर्वी लेबनान पर इज़रायली हवाई हमलों में मारे गए 12 लोग

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेरूत, 09 नवंबर (वार्ता) पूर्वी और दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों की एक श्रृंखला में शुक्रवार को बारह लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। लेबनानी सूत्रों ने यह जानकारी दी। लेबनानी सैन्य सूत्रों […]

You May Like