अब 5 अगस्त तक होगा मूंग- उड़द का उपार्जन

किसानों की सुविधा को देखते हुए बढ़ाई तिथि
जबलपुर: राज्य शासन ने किसानों की सुविधा को देखते हुये ग्रीष्म कॉलीन मूँग और उड़द के उपार्जन की अवधि पाँच दिन और बढ़ा दी है। भारत सरकार की प्राइस स्पोर्ट स्कीम के तहत अब किसानों से समर्थन मूल्य पर मूँग और उड़द का उपार्जन 5 अगस्त तक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार 24 जून से 31 जुलाई तक मूंग और उड़द की उपार्जन होना था,जिसके लिए 2 जुलाई को जिले में 21 केंद्रों को स्थापित कर  मूंग और उड़द की खरीदी शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद अब इस उपार्जन की तिथि को 5 दिन और बढ़ा दिया गया है, जिससे 5 अगस्त तक किसान अपनी फसल को नजदीकी खरीदी केंद्रों में बेच सकते हैं।
6500 मेट्रिक टन हो चुकी है मूंग खरीदी  
मूंग और उड़द के उपार्जन का आंकड़ा 6500 मेट्रिक टन तक पहुंच चुका है, जिसकी लगातार खरीदी जारी है। कृषि उपसंचालक रवि आम्रवंशी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मूंग और उड़द की अब तक 6 हजार पांच सौ मेट्रिक टन खरीदी हो चुकी है।
शनिवार और रविवार को भी होगी खरीदी
2 जुलाई से शुरू हुआ मूंग उपार्जन में शनिवार रविवार को केंद्रों पर खरीदी नहीं हो रही थी, परंतु अब 5 अगस्त तक बढ़ाई गई तिथि में आने वाले शनिवार रविवार को मूंग की खरीदी की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बढ़ी हुई अवधि के दौरान शनिवार और रविवार को भी किसानों से मूँग और उड़द खरीदी के लिये ई-उपार्जन पोर्टल को चालू रखा जायेगा। आदेश में  किसानों को स्लॉट बुक करने के लिये एक अतिरिक्त दिन भी दिया गया है। किसान एक अगस्त को मूँग और उड़द के उपार्जन हेतु स्लॉट की बुकिंग करा सकेंगे।

Next Post

तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे गाकर रफी साहब को दी श्रद्धांजलि

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like