विदिशा,भोपाल, 25 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के सम्राट अशोक सागर बांध के सभी पांच गेट आज सुबह एक-एक मीटर ऊंचाई तक खोल दिए गए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से बांध का लेवल 459.65/459.61 मीटर एवं जल भराव 100 प्रतिशत से अधिक हो रहा है। बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार वर्षा होने से जल की आवक अधिक बनी हुई है। अतः जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए सुबह आठ बजे बांध के सभी पांच गेट कुल एक मीटर ऊंचाई में खोल दिए गए हैं। इससे लगभग 445 क्यूमेक्स पानी डिस्चार्ज किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर गेटों की ऊंचाई और बढ़ायी जा सकती है।
हलाली बांध के कार्यपालन अधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि हलाली नदी, बेस नदी, बेतवा नदी के तटीय दोनों किनारों से आप जनमानस को सुरक्षा के मद्देनजर दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।