भाजपा नेता का मोबाइल चोरी करने वाले, युवक का शव फंदे पर लटका मिला

इंदौर: सिलिकॉन सिटी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक लापता युवक का शव एक खाली पड़े फ्लैट के किचन में फंदे पर लटका मिला. मृतक युवक पर भाजपा नेता का मोबाइल चोरी करने का आरोप था और वह घटना के बाद से ही फरार था.मृतक की पहचान 22 वर्षीय शावर दांगी के रूप में हुई है, जो मिनरल वॉटर की गाड़ी चलाता था.

जानकारी के अनुसार उसने दो दिन पहले क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर और भाजपा नेता कपिल चौधरी का महंगा मोबाइल चोरी कर लिया था. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी, जिसके बाद से वह लापता था और उसकी तलाश की जा रही थी. शनिवार शाम एक व्यक्ति जब एक खाली फ्लैट दिखाने पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला.

जब फ्लैट मालिक से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि फ्लैट किसी को किराए पर नहीं दिया गया है. स्थिति संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया, जहां किचन में युवक का शव फंदे से झूलता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

Next Post

कांग्रेस में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को पार्टी सौपने की तैयारी

Fri Apr 11 , 2025
इंदौर: कांग्रेस में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को पार्टी सौपने की तैयारी हो रही है. देश के हर राज्य में दलित और पिछड़े वर्ग को बड़े पैमाने पर संगठन की बागडोर सौंपने की रणनीति बन चुकी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में अगले तीन महीनों में यह […]

You May Like