वन अमले को पुलिस के समान लाभ, अधिकार और सुविधाएं मिलें

सीहोर।अखिल भारतीय वन अधिकारी महासंघ एवं मध्य प्रदेश वन वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन अधिवेशन में भारतीय वन अधिकारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेतन कमार आर्य ने कहा कि सबसे अधिक वन मप्र में हैं फिर भी देश भर के राज्यों से काफी कम वेतन और सुविधाएं यहां के वन कर्मियों को दिया जा रहा है. हम धरती पुत्रों को वनों की सुरक्षा में मौत होने पर भी शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है फिर भी हम पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तरह 24 घंटे वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा करते है. हमारी कई मांगे लंबित हैं। जिस पर राज्य और केंद्र सरकार कोई विचार नहीं कर रही है जिस कारण वनकर्मियों को मनोबल टूट रहा है. दोनों संघों ने मुख्यमंत्री के नाम का मांगों का पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा को सौंपा. जिसमें वन रक्षक वनपाल, उप वन क्षेत्रपाल के वेतनमान अन्य राज्यों की तरह बढ़ोतरी करने, समस्त कार्यपालिक अमले को पुलिस विभाग के समान आर्थिक लाभ और सुविधाएं देने, कार्यवाहक पदोन्नति के स्थान पर नियमित पदोन्नति देने, पुलिस के समान पेट्रोल भत्ता देने, शासन की नीति के अनुसार डयूटी पर मौत होने पर शहीद का दर्जा देकर एक करोड़ रुपए का आश्रित परिवार को लाभ प्रदान करने, मैदानी अमले का स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में लाभ प्रदान करने सहित अन्य मांगे की गई.

Next Post

रियलमी ने लांच किया नार्ज़ो 80प्रो और 80एक्स

Fri Apr 11 , 2025
लखनऊ (वार्ता) स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी को लॉन्च किया। रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी में आईपी69 वॉटरप्रूफिंग, मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और एडवांस कूलिंग सिस्टम जैसे कई इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी के […]

You May Like