धमकी के बाद प्रशासन ने मिर्ची बाबा को महायज्ञ की दी अनुमति, मेला ग्राउंड में लाखों लोगों के उमड़ने का दावा

ग्वालियर। मुझे कोई भी महानुभाव और पत्रकार मिर्ची बाबा के नाम से नहीं पुकारे। मुझे पूरे देश में पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़े के महा बैराग्यानंद गिरी मुझे जानते है। लेकिन मेरे मिर्ची बाबा होने के प्रमाण है तो पेश करें अन्यथा मैं मानहानि का दावा करूंगा। यह चेतावनी जीवाजी क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में महामंडलेश्वर बैराग्यानंद गिरी ने दी। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित हो रहे लक्षचंडी यज्ञ की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दिये जाने से जुड़े सवाल में जवाब में उन्होंने यह सब कहा। पत्रकारवार्ता में वेदमूर्ति महामंडलेश्वर देवप्रकाश महाराज, जगतगुरू पाताल बाबा, देवप्रकाश बरूआ बाबा मौजूद रहें। ग्वालियर व्यापार मेला में 14 अप्रैल को होने वाले लक्षचंडी यज्ञ की जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि अनुमति नहीं मिली तो क्या करोगे। इस पर बैराग्यानंद गिरी बोले कि अगर हमें प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं मिली तो हम परशुराम की भूमिका में होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान ही जिला प्रशासन ने इस महायज्ञ के लिए अनुमति जारी कर दी। बाबा ने दावा किया कि लक्षचंडी यज्ञ के दौरान 20 लाख लोगों का आना-जाना रहेगा। जिसमें प्रतिदिन 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं का आना -जाना रहेगा। यही उनकी भोजन प्रसादी की व्यवस्था होगी।

Next Post

डॉक्टर बनकर निकले विद्यार्थी देश और समाज हित में दें महत्वपूर्ण योगदान: सिंधिया

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी, 10 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेडिकल की पढ़ाई करके निकले विद्यार्थियों से कहा कि उनका यह अंतिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए, उन्हें देश के स्वास्थ्य के ढांचे में मजबूती लाने […]

You May Like

मनोरंजन