उज्जैन: मकान, दुकान, प्लॉट, बंगले से लेकर अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की श्रंखला उपलब्ध कराने वाले विकास प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक की तैयारी कर ली है. इसमें 400 करोड़ से ज्यादा का बजट पारित किया जाएगा जो नगर विकास में मिल का पत्थर साबित होगा.नवभारत से चर्चा में विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि नानाखेड़ा पर यूडीए द्वारा जो शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया गया है, उसके समीप एक और मॉल बनाया जाएगा, जो मौजूदा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से भी कहीं अधिक ऊंचा होगा। इसके लिए योजना बना ली गई है. यूडीए की बोर्ड बैठक जल्द ही की जाएगी. प्रतिमा के सामने एक और सौगात
विकास प्राधिकरण नानाखेड़ा बस स्टैंड पर दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के ठीक सामने एक और मॉल बनाए जाने की तैयारी कर रहा है. वर्तमान में जो शॉपिंग मॉल बनकर तैयार हो चुका है उसके पास में ही यह नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा जिसकी हाइट मौजूदा माल से भी ऊंची होगी. ब्रिज भी बनाएगा प्राधिकरण
यूडीए विक्रम नगर क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण भी करेगा जो कि मास्टर प्लान में पूर्व से ही प्रस्तावित है. देवास रोड पर नागझिरी स्थित उद्योग पुरी के समीप से होते हुए रेलवे पटरी पर यह ब्रिज बनाया जाएगा.
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्द्धन सिंह नूराबाद क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया, स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की। नूराबाद आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जयवर्द्धन सिंह का ग्राम […]