60 फीट चौड़ी सड़क बनाएगा निगम
इंदौर :नगर निगम ने आज 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण में बाधक मकान हटाने के कारवाई की। निगम ने चंद्रभागा से कलाल कुई मस्जिद तक बाधक हटाएं। यह इलाका निगम के वार्ड 61 में आता है। उक्त सड़क बनने से यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी और जवाहर मार्ग से टावर चौराहा और कलेक्ट्रेट की तरह जाने का नया रास्ता मिलेगा।
आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर के मध्य क्षेत्र वार्ड क्रमांक 61 में 60 फीट चौड़ी सड़क निर्माण में बाधक 35 से ज्यादा कच्चे पक्के निर्माण हटाने की कारवाई की गई। सुबह 7 बजे से निगम का रिमूवल दस्ता चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलाल कुई मस्जिद तक बाधक 35 निर्माण हटाने के लिए 4 जेसीबी 5 पोकलेन मशीन और अमले के साथ पहुंच गया था। निगम रिमूवल दस्ते ने बाधक हटाने के कारवाई शुरू कर दी।
उक्त सड़क चौड़ी होने के बाद चंद्रभागा पर यातायात जाम होने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।कार्रवाई के दौरान रिमूवल प्रभारी अपर आयुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी राहुल रघुवंशी, दीपक गरगटे, निगम के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।