सड़क चौड़ी होने से जूनी इंदौर क्षेत्र के चंद्रभागा मार्ग के रहवासी है खुश

.

इंदौर: विकास के लिए एक बार फिर शहर के पुराने क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य आरंभ किया गया है. पिछले कई वर्षो से क्षेत्रवासी इस मार्ग से उठने वाली समस्याओं से जूझते आ रहे थो जो इस कार्य से परेशानियों का निदान हो जाएगा.विकास कार्य जूनी इंदौर क्षेत्र के चंद्रभागा मार्ग पर शुरू किया गया है. जहां सड़क चौड़ीकरण के लिए फिलहाल पैतीस मकानों का बाधित हिस्सा हटया गया है. कार्य के दुसरे चरण में बाकी भवनों के हिस्से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

इसके बाद इस मार्ग की चौड़ाई साठ फीट हो जाएगी. वर्तमान में यहां मार्ग मात्र बीस फिट था जिससे दिन में कई बार जाम लगता था और लोग परेशान होते थे. इसके अलावा इस मार्ग पर बरसात में सबसे बड़ी समस्या सड़क पर तीन-तीन फीट पानी भर जाने की थी क्योंकि सड़क के एक तरफ करीब पचास फिट गहरा नाला भी है. सही निकासी नहीं होने के करण तेज़ बरसात होते ही कलाईकुल मस्जिद से लेकर चंद्रभागा पुल तक पानी का तालाब ही नज़र आता था कार्य के पश्चात इस समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी.
इनका कहना है
हमारे ज़माने का चंद्रभागा था लोग उसे भूल चुके थे. इस कार्य से युवा पीढ़ी इसे पहचानने लग जाएंगे. सड़कचौड़ी करण कार्य से सभी लोग खुश है. अपनी इच्छा से तोड़ रहे है.
– सुनील कुमार जैन
सड़क का आकार तो चौड़ा होगा ही साथ ही नाले के कारण उठने वाली समस्याएं ख़त्म होगी. बताया जा रहा है कि नाला को बंद कर उसमें सीवरेज की बड़ी लाईन डाली जाएगी.
– रूपलाल जोशी
सड़क चौड़ीकरण वर्षों से सुन रहे थे. चार साल पहले ओटले तोड़कर नाला खोल दिया था जिससे सभी की परेशानी और बढ़ गई थी. अब जाम और नाला दोनों से निजात मिलेगी.
– अम्बा राम

Next Post

ग्वालियर के विकास में नया अध्याय लिखेगा आरओबी, आज लोकार्पण

Tue Apr 8 , 2025
ग्वालियर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर के विकास में नए अध्याय के रूप में जुड़ने जा रहे नवनिर्मित आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) को आज 8 अपे्रल मंगलवार को जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस आरओबी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग […]

You May Like