छोटी इकाइयों के लिए मेडिकल टेक्सटाइल गुणवत्ता नियंत्रण आदेश लागू करने को अप्रैल तक का समय

नयी दिल्ली, 03 जनवरी (वार्ता) कपड़ा मंत्रालय ने मेडिकल टेक्सटाइल्स श्रेणी के महत्वपूर्ण उत्पादों की स्वच्छता एवं सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करने के लिए जारी गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) 2024 को लागू करने के लिए समय सीमा बढ़ा दी है।

मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार छोटी और मझोली इकाइयों को ऐसे कुछ उत्पादों की गुणवत्ता की शर्तों को पूरा करने के लिए पहली अप्रैल तक का समय मिल गया है। इसी तरह आयातकों और विनिर्माताओं को पुराना स्टॉक बेचने और निपटाने के लिए 30 जून तक समय दिया गया है।

मेडिकल टेक्सटाइल्स (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2024 इन उत्पादों के लिए परीक्षण प्रोटोकॉल और लेबल लगाने संबंधी शर्तों सहित कड़े गुणवत्ता मानक निर्धारित करता है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने उक्त क्यूसीओ के अनुपालन के लिए समयसीमा में अतिरिक्त विस्तार दिया है। उक्त आदेश की अनुसूची ए के तहत तीन- वस्तुओं सेनेटरी नैपकिन, बेबी डायपर और पुन: प्रयोज्य सेनेटरी पैड / सेनेटरी नैपकिन / पीरियड पैंटी से संबंधित क्यूसीओ को लागू करने के लिए लघु और मझोले उद्यमों को इस वर्ष 01 अप्रैल तक का अतिरिक्त समय दिया गया है।

मंत्रालय का कहना है कि यह रियायत एसएमई को अपने व्यवसाय संचालन से समझौता किए बिना नए नियमों को अपनाने में सक्षम बनाएगी। इसी तरह नयी व्यवस्था अपनाने में सहजता के लिए निर्माताओं और आयातकों को पुराने स्टॉक को खाली करने के लिए छह महीने की समय सीमा दी गई है। इसी तरह वे 30 जून 2025 तक, अपने मौजूदा पुराने स्टॉक को खाली कर सकते हैं ताकि उनके व्यवसाय में कोई बड़ी बाधा न हो।

Next Post

आरपीजी समूह को विदेश में बिजली प्रेषण, वितरण परियोजनाओं के 1097 करोड़ रुपये के आर्डर

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 3 जनवरी (वार्ता) आरपीजी समूह की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करने वाली अवसंरचना निर्माण कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अमेरिकी देशों से बिजली ट्रांसमिशन एवं वितरण (टीएंडडी) परियोजनाओं के कुल 1097 […]

You May Like

मनोरंजन