डीआईजी की कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर

इंदौर में डीआईजी की कार को टक्कर और हमला

 

नवभारत न्यूज़

 

इंदौर. रेडिसन चौराहे स्थित 21 बिजनेस पार्क के पास वलेनो कार ने नारकोटिक्स विंग के डीआईजी की कार को जोरदार टक्कर मार दी. कार में डीआईजी महेशचंद्र जैन भी मौजूद थे. टक्कर मारने के बाद कार वाले ने टामी से डीआईजी की कार पर हमला किया और हेडलाइट भी फोड़ दी .

 

 

 

खजराना पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की.

खजराना पुलिस ने बताया कि आरक्षक सूरज यादव ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह नारकोटिक्स विंग में ड्रायवर के पद पर कार्यरत है . उसने बताया,घटना शनिवार दोपहर की हैं, जब मैं अपनी सरकारी कार अर्टिगा नम्बर एमपी 03 ए 8998 से डीआईजी महेश चंद्र जैन को साथ लेकर अरविंदो से स्टार चौराहे बायपास तरफ जा रहे थे, हमने जैसे ही रेडिसन चौराहा पार किया और सी 21 बिजनेस पार्क के सामने पहुंचे तो हमारी कार के पिछे एक वलेनो कार के ड्राइवर ने दाहिनी तरफ से टक्कर मार दी. मैने कार चालक को रोका तो वह गाली गुप्ता करने लगा और अपनी कार में से टामी निकाल कर सरकारी कार की हेड लाईट फोड़ कर भाग गया. पुलिस ने आरक्षक ड्रायवर की शिकायत पर वेलेनो कार नम्बर एमपी 09 सीटी 0463 के ड्रायवर और उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की.

Next Post

पूर्व विधायक के घर हुई 15 लाख की चोरी का खुलासा 

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नौकरानी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार नकदी समेत 8 लाख का माल बरामद भोपाल, 27 अक्टूबर. राजधानी के कमला नगर स्थित रिवेयर टाउन में रहने वाली पूर्व विधायक के घर हुई 15 लाख की चोरी का पुलिस ने […]

You May Like