5 कि,मी,दूरी तय कर फिर से ठेगरहा जंगल पहुंचे दो हाथी,शराबियों ने की वनकर्मियों के साथ अभद्रता,हाथियों के लिए घर में लगाए 900 मीटर तार को वनविभाग ने किया बरामद

अनूपपुर/नवभारत /जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में हाथियों द्वारा निरंतर रात समय विचरण कर ग्रामीण के घरों में तोडफोड कर तथा खेत,बांड़ी में लगे,रखे फसलों,अनाजों को अपना आहार बनाते हुए गुरुवार की सुबह एक बार फिर से गोबरी बीट के ठेगरहा जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं विगत रात ग्राम पंचायत पगना के जल्दा बांध,पगनाकछरा एवं बेलियाकछरा के मध्य हाथियों के बिचरण पर नजर रख रहे वनकर्मियों के साथ शराबियों द्वारा शराब के नशे में अभद्रता किए जाने पर वनविभाग की सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा,इस बीच एक ग्रामीण द्वारा हाथियों के आने की जानकारी पर अपने ही घर में चारों तरफ मोटी जी,आई,तार को फैलाकर आने की संभावना को देखते करंट लगाने का इंतजार कर रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने देर रात मौके पर पहुंचकर 900 मीटर जी,आई,मोटा तार बरामद किया है।

हाथी बुधवार को पूरे दिन दुधमनिया बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,357 में विश्राम करने बाद शाम को पगना-ठेगरहा मार्ग को पार करते हुए गोवरी बीट के कक्ष क्रमांक 302 झुरहीतालाब जंगल में पहुंचकर कुछ देर रुकने बाद ग्राम पंचायत पगना के जल्दा बांध के पास एक मकान को दूसरी बार तोड़ा तथा एक किसान के खेत में लगे सब्जी को अपना आहार बनाते हुए ग्राम पंचायत गोबरी के वार्ड नंबर 7 निवासी बेलियाकछरा निवासी राधे पिता बैजनाथ राठौर के घर के पास पहुंचकर खेतमें लगी सब्जी को आहार बनाते हुए ग्राम पंचायत पगना के पगनाकछरा में बड़वारनाला पार कर,पहुंचकर आपस में खेलते रहे इस बीच हाथी के आने की आहट पर राम सिंह पिता कोठू सिंह ने अपने कच्चे मकान के चारों तरफ मोटी जी,आई,तार को लगा दिया जिसे बेलियाकछरा की ओर लगे ट्रांसफार्मर से तार खींचकर करंट फैलाने की योजना बना रहा था जिसकी सूचना मिलने पर वनरक्षक राजीव पटेल,परि,सहायक अनूपपुर विजय कुमार सोनवानी तथा वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर 900 मीटर मोटा जी,आई,तार बरामद किया हाथियों का समूह फिर से जल्दा बांध होते हुए गोबरी पंचायत के भूपेंद्र सिंह के क्रेशर के पास से ठाकुर बाबा के पास पहुंचकर सुरेंद्र सिंह राठौर,सुखीलाल राठौर के खेत,बांड़ी होते हुए सुबह फिर से गोबरी बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,302 ठेगरहा जंगल में झुरहीतालाब के पास पहुंचकर पूरे दिन विश्राम कर रहे हैं जो दोपहर बाद दोनों हाथी आपस में खेलकूद करते हुए तेजी-तेजी से आवाज भी कर रहे थे यह दोनों हाथी गुरुवार के देर साम-रात को आज पांचवे दिन किस तरफ रुख करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा, जिला प्रशासन एवं वन विभाग के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी निरंतर हाथियों पर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सफलता बरतने कि साला हा देते हुए जंगल एवं गांव से बाहर घर बना कर रह रहे ग्रामीणों को बीच गांव में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं किंतु कुछ ऐसे तत्व जो शराब के नशे में हाथियों का पीछा करने दौड़नेभाग के दौरान मना करने पर वन कर्मियों के साथ अभद्रता करते हैं जिसके कारण कभी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है जिसकी सूचना पर ऐसे तत्वों पर निगरानी एवं नजर बनाए रखने हेतु जैतहरी एवं अनूपपुर पुलिस थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने एवं वापस घर भेजने की कोशिश करते हैं।

Next Post

सिवनी जिले के जंगल और बैनगंगा नदी में मिले मवेशियों के शव

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिवनी, 20 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में दो स्थानों में बड़ी संख्या में मवेशियों के शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जंगल और बैनगंगा नदी में मिले गौवंश के शवों को पंचनामा और […]

You May Like

मनोरंजन