चार मोटर साइकल बरामद
नवभारत न्यूज
रीवा, 11 जून, रीवा शहर सहित जिले में लगातार मोटर सायकल चोरी कीघटनाओं पर अंकुश लगाने के बिछिया पुलिस टीम द्वारा मूखबिर की सूचना पर बीती रात्रि लक्ष्मणबाग शमशान घाट के पास दबिश देकर रीवा एवं कोतमा जिला अनुपपुर के शातिर संगठित चोर गिरोह के 07 सदस्यों को पकड़ा. जिनसे पूछताछ पर विगत महीनों में रीवा शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल चोरी की 04 घटनाओं को कारित करना कबूल किया गया. पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर एक रायल इनफील्ड बुलट, दो बजाज पल्सर 150 एवं एक हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल बरामद किया गया.
पुलिस के गिरफ्त में आये वाहन चोर गिरोह में शाहरूख खान, आरिफ खान उर्फ अड्डू उर्फ नशे एवं मंजू उर्फ कैसर खान रीवा के बिछिया मोहल्ले का शातिर पुराने बदमाश है जो रीवा शहर के विभिन्न स्थानों खासकर रीवा पुलिस कॉलोनी को टारगेट कर रात्रि के समय मोटर सायकल चोरी करते थे. उसके बाद कोतमा अनूपपुर निवासी गिरोह के अन्य सदस्यों को रीवा बुलाकर गाडिया उनके जिम्मे कर देते थे जो रीवा से गाडिय़ा ले जाकर शहडोल अनूपपुर व छत्तीसगढ़ में गाडियों को बिक्री करते थे. गिरोह के 07 सदस्यो को 04 अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है. गिरफ्तार किये बदमाशों द्वारा रीवा शहर में मोटर सायकल चोरी करने वाले अन्य कई शातिर बदमाशों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी गई है जिनके विरूद्ध पृथक से कार्यवाही करने की कार्य योजना बनायी जा रही है.
गिरफ्तार किये गये आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में शाहरूख खान पिता अहमद खान उम्र 20 वर्ष निवासी अजन्ता टाईल्स के पास बिछिया, आरिफ खान उर्फ अड्डू उर्फ नशे पिता तौफीक खान उम्र 19 वर्ष निवासी अजन्ता टाईल्स के पास बिछिया, मंजू खान उर्फ कैसर पिता पुत्तुल खान उम्र 19 वर्ष निवासी तकिया बिछिया, प्रकाश पनिका पिता लालमन पनिका उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 शाहू मोहल्ला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, बासु पाण्डेय पिता चन्द्रभान पाण्डेय उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 शाहू मोहल्ला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, मो. शाहिद पिता मो. कलीम उम्र 18 वर्ष निवासी बनिया टोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, शाहरूख खान पिता रमजान खान उम्र 22 वर्ष निवासी बनिया टोला कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर शामिल है.