आश्रमो मे गुरु पूजन एवं भंडारे हुवे
बाल मंडली ने नगर में भोलेनाथ की पालकी निकाली
ओम्कारेश्वर : तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर में गुरुपूर्णिमा पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया, प्रातः चार बजे ज्योतिर्लिङ्ग ओंकारेश्वर जी के मंगला आरती के बाद दर्शन शुरू करदिये गए, एक लाख भक्तो ने दर्शन एवं ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर पूण्य लाभ लिया। नर्मदाजी में जल स्तर कम होने की वजह से स्नान करने मे भक्तो को परेशानी हुई, मंदिर के सामने नर्मदाजी तालाब जैसी नजर आ रही थी, सन्यास आश्रम ,मार्कण्डेय अन्नपूर्णा आश्रम, नमः शिवाय सेवा धाम ,ओंकार मठ आश्रम, गायत्री। मंदिर ,पयहारी आश्रम सभी अखाड़े एवम आश्रमो पर गुरु पादुका पूजन हुआ एवं भंडारे महाप्रसादी आयोजित किये गए।
प्रथम सोमवार 22 जुलाई को ओंकारजी महाराज की प्रथम महासवारी। निकलेगी