युवाओं को अवसर उपलब्ध कराकर स्वाबलंबी बनाना मुख्य लक्ष्य: उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए

रीवा:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि युवाओं को विभिन्न अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें स्वाबलंबी बनाना है. युवा पीढ़ी बेहतर से बेहतर करना चाहती है. जरूरत इस बात की है कि उन्हें अवसर मिले जिसका लाभ लेकर वह सफलता की नित नई ऊंचाईयाँ छू सकें. उप मुख्यमंत्री ने टीआरएस महाविद्यालय रीवा में विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. इस अवसर पर डेक्कन मैनेजमेंट पुणे व महाविद्यालय के बीच एमओयू भी हुआ.

ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस बात की सुनिश्चितता है कि छात्रों को अध्ययन के समय ही रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी जाए. टीआरएस महाविद्यालय में इस कार्य की शुरूआत की जा चुकी है. जिले के सभी महाविद्यालयों में विभिन्न कंपनियों को बुलाकर छात्रों का कैम्पस चयन का मौका दिलाया जाए साथ ही उनके द्वारा स्वरोजगार से संबंधित सेमिनार आयोजित कराए जाएं जिनका लाभ छात्रों को मिल सके. श्री शुक्ल ने कहा कि कालेज चौराहे में आईटी पार्क का निर्माण प्रारंभ हो रहा है जहाँ देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय होंगे. हमारा प्रयास है कि रीवा में डेटा सेंटर बनाया जाए. हर हाथ को काम मिले तथा जिले के हर खेत को पानी मिले तभी हमारा रीवा गरीबी व बेरोजगारी से मुक्त होगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आगे बढऩे के लिए धैर्य के साथ टिके रहकर कार्य करें तभी वह तरक्की कर सकेंगे. उनकी तरक्की से ही प्रदेश व देश की तरक्की होगी. श्री शुक्ल ने जॉब लेटर प्राप्त करने वाले चयनित युवाओं को बधाई दी.

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार ने कहा कि छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि अध्ययन के दौरान ही उन्हें स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी जाए. टीआरएस महाविद्यालय में विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा यह बात बताई जाती है. साथ ही युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने व स्वाबलंबी बनने के अवसर भी उपलब्ध कराए जाते हैं. छात्राओं में आत्मबल जागृत हो तथा अच्छे वातावरण का निर्माण हो यह सब भी समन्वित प्रयास से किए जा रहे हैं. स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ अर्पिता अवस्थी ने बताया कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ ही स्वरोजगार की उपलब्धता के अवसर के क्रम में गत दिनों आयोजित रोजगार मेले में एक हजार युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 288 चयनित किए गए. उन्होंने महाविद्यालय में विभिन्न विधाओं में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी.

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ अच्युत पाण्डेय ने बताया कि गत तीन वर्षों में 11079 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाकर 5900 युवा विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए साथ ही 678 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें से 46 छात्र स्वरोजगार की स्थापना कर चुके हैं. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने उत्थान पत्रिका का विमोचन किया. उप मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के कर्मचारियों व श्रमिकों को कनूनी व्यवस्था व साड़ी, ब्लेजर प्रदान किये. उन्होंने महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्र सुजीत तिवारी द्वारा निर्मित बांस के ईकोफ्रेंडली उत्पादों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेश शुक्ला ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ भूपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर डक्कन मैनेजमेंट ग्रुप के पवन पाण्डेय, संजय शंकर मिश्रा, अमित तिवारी, प्रदीप गौतम सुमन सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Next Post

सुकमा में एसडीओपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुर्ग 22 दिसम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के जगरमुंडा में पदस्थ सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीओपी) तोमेश वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। श्री वर्मा के विरुद्ध एक महिला ने दुर्ग के मोहन नगर […]

You May Like