
सिंगरौली। किताब खरीदी में अभिभावकों को पहली बार राहत मिली है। किताबों में जहां 10 प्रतिशत तो कॉपियों में 40 प्रतिशत की छूट अभिभावकों को मिलेगी। अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में निजी विद्यालयों में अध्ययनत छात्रों के लिए पुस्तक मेले का आयोजन सोमवार से शुरू किया गया है। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह व डीपीसी रामलखन शुक्ला के प्रयास से अभिभावकों को आंशिक राहत मिली है। पहले दिन डीपीसी सहित विभाग के अन्य अधिकारी मेले का अवलोकन करने पहुंचे। जहां पुस्तक विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। शासन के निर्देश का पालन करना अनिवार्य है।
डीपीसी ने बताया है कि सोमवार से पुस्तक मेला तीन दिन के लिए शुरू हो गया। अभी तक पुस्तक विक्रेता अभिभावकों को किताब-कॉपी खरीदने पर छूट नहीं देते थे। हालांकि इस समस्या को जिला प्रशासन ने स्वत: संज्ञान में लिया। इसके बाद जब प्रशासन का चाबुक चला तो कांपियों में चालीस प्रतिशत तो किताबों में दस प्रतिशत का छूट पुस्तक विक्रेताओं की ओर से दिया जाएगा। बताया गया है कि डीपीएस, डीपॉल, डीएवी, ई कोल इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य कई निजी स्कूलों की ओर से अपने ही चुनींदा दुकानों में प्रकाशकों की सूची उपलब्ध कराई है कि इसी प्रकाशक की पुस्तक चाहिए। इस पर अंकुश लगाने शिक्षा अधिकारियों की ओर से स त निर्देश दिया गया है। पुस्तक मेला में निरीक्षण करने पहुंचे डीपीसी रामलखन शुक्ला व प्राचार्य अशोक शुक्ला सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासन के निर्देश का पालन करें।
