नयी दिल्ली, 07 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित पावन श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की।
श्री गुप्ता ने भगवान वेंकटेश्वर के चरणों में पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पत्नी शोभा विजेंद्र के साथ पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
दर्शन के उपरांत श्री गुप्ता ने कहा, “इस पावन मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करना एक अत्यंत विनम्र अनुभव है। इस स्थान की दिव्य ऊर्जा आत्मिक शांति प्रदान करती है।”