गैस के कैप्सूल टैंकर ने वृद्ध को आधा किलोमीटर तक घसीटा
उज्जैन। आगर रोड पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। गैस कैप्सूल टैंकर के पहिए में वृद्ध फस गया। चालक ने टैंकर नहीं रोका आधा किलोमीटर तक वृद्ध घसीटता रहा। लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने टैंकर रोका। वृद्ध की मौत हो गई है, आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने टैंकर जप्त कर लिया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि सुबह चक कमेड की ओर से पैदल आ रहे वृद्ध को आगर रोड की ओर से आ रहे इंडियन गैस के कैप्सूल टैंकर ने आगर-उन्हेल बायपास मोड पर अपनी चपेट में ले लिया। वृद्ध गिरने के बाद पहिए में फस गया, चालक ने टैंकर नहीं रोका और करीब आधा किलोमीटर दूर तक वृद्ध को घसीटता हुआ ले गया। गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। चौपाल सागर और मेडिकल कॉलेज के बीच हुई दुर्घटना के चलते मार्ग पर दोनों और आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम के हालात बन गए। दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी टैंकर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। टैंकर घटिया गैस प्लांट की ओर से नागदा जा रहा था। पुलिस ने दुर्घटना में मृतक वृद्ध की पहचान के प्रयास शुरू किया कुछ देर में ही सामने आया कि मृतक चक कमेड का रहने वाला रमेश पिता बाबूलाल राव है। सुबह घर से खेत पर मजदूरी करने के लिए पैदल निकला था। जानकारी लगते ही परिजन घटनास्थल पहुंच गए थे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
तराना-बडऩगर मार्ग पर भी दो की गई जान
दुर्घटना का एक मामला तराना-मक्सी के बीच ग्राम बिरगोदा में होना सामने आया है। बाइक पर सवार तराना के ग्राम खंबूखेड़ी में रहने वाला सुनील पिता नानूराम चंदेल अपने साथी सागर और एक अन्य के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए उज्जैन लाया गया। लेकिन सुनील चंदेल की मौत हो चुकी थी। घायल साथियों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया। सुनील के परिजनों ने बताया कि वह वेयर हाउस पर मजदूरी करता था और साथियों के साथ काम खत्म होने पर वापस घर लौट रहा था। सडक़ दुर्घटना का एक अन्य मामला बुधवार शाम इंगोरिया थाना क्षेत्र के नए टोलटेक्स हाईवे मार्ग पर हुआ। बाइक पर सवार संजय और दिनेश निवासी ग्राम अर्जुनाखेड़ी को पीछे से बिना नंबर की स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इस दौरान स्कॉर्पियो की र तार काफी तेज थी जिसके चलते वह पलटी खा गई। बाइक पर सवार संजय की मौत हुई है। घायल दिनेश का उपचार उज्जैन के निजी अस्पताल में चल रहा है।