*सिकंदर कंपू राजपूत कॉलोनी की घटना*
ग्वालियर। अज्ञात कारणों के चलते एक एसएएफ जवान ने सल्फास गटक लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर पता चला कि उन्होंने सल्फास गटका है। इसका पता चलते ही उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया।
घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू कंपू स्थित राजपूत कॉलोनी की है। आधा घंटे जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जवान की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह एसएएफ में जवान है और बीते रोज वह अपने घर पर पहुंचा और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर करीब आधा घंटे तक डॉक्टरों ने जवान की जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान बचा नहीं पाए और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की मौत के बाद उसके परिजन काफी गमगीन थे तो उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है। अब पुलिस पीएम कराने के बाद मृतक के परिजनों से पूछताछ करेगी ताकि पता चल सके कि किन कारणों के चलते उसने जहर खाकर जान दी है।