एसएएफ जवान ने सल्फास खाकर दी जान

*सिकंदर कंपू राजपूत कॉलोनी की घटना*

ग्वालियर। अज्ञात कारणों के चलते एक एसएएफ जवान ने सल्फास गटक लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर पता चला कि उन्होंने सल्फास गटका है। इसका पता चलते ही उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया।

घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू कंपू स्थित राजपूत कॉलोनी की है। आधा घंटे जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जवान की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह एसएएफ में जवान है और बीते रोज वह अपने घर पर पहुंचा और अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर करीब आधा घंटे तक डॉक्टरों ने जवान की जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान बचा नहीं पाए और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की मौत के बाद उसके परिजन काफी गमगीन थे तो उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है। अब पुलिस पीएम कराने के बाद मृतक के परिजनों से पूछताछ करेगी ताकि पता चल सके कि किन कारणों के चलते उसने जहर खाकर जान दी है।

Next Post

पूर्व विधायक प्रवीण पाठक कांग्रेस के सदस्यता अभियान एवं आईटी के प्रदेश प्रभारी नियुक्त

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को दायित्व वितरण कर दिया है। पटवारी ने पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं ग्वालियर दक्षिण के पूर्व […]

You May Like