गुना फ्लाईंग एकेडमी के नजदीक क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट अद्यतन   

गुना

तकनीकी खराबी की वजह से हुआ हादसा, दो पायलट जख्मी

मध्यप्रदेश के गुना शहर में शनिवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर टेस्ट ड्राईव के दौरान तकनीकी खराबी के चलते एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। जानकारी सामने आई है कि शा-शिब फ्लाईंग एकेडमी में बेलगाम की कम्पनी वेलगाबिया एविएशन के 3 एयरक्राफ्ट सर्विसिंग के लिए भेजे गए थे। इनकी सर्विसिंग के बाद टेस्ट ड्राईव ली जा रही थी। दोपहर 12.30 बजे एयर क्राफ्ट वीटी-बीबीबी को कैप्टन विजय चंद्र ठाकुर और पायलट पेन्डेंट्स उड़ा रहे थे। तभी एकेडमी के नजदीक ही नर्सरी क्षेत्र में एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलट घायल हुए हैं, जिन्हें शहर के निजी अस्पताल संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल कैप्टन विजय चंद्र ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया मौके पर पहुंचे और पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटना कैसे हुई है, इसकी शा-शिब एकेडमी द्वारा जांच की जा रही है।

Next Post

दूरस्थ अंचलों तक बेसिक लाइफ़ सपोर्ट की जागरूकता आवश्यक: पटेल

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा में फर्स्टऑवर अर्थात गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस अवधि में त्वरित और सटीक मेडिकल सहायता से कई लोगों को जीवन दान […]

You May Like