भोपाल। मप्र कर्मचारी चयन मण्ड़ल द्वारा प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. परीक्षा की तारीख 20 अप्रैल को सुनिश्चत की गई है. नियमपुस्तिका परीक्षा तिथि में पुनः संशोधन के साथ परीक्षा का तारीख सुनिश्चित की गई है. आयोजित होने वाली परीक्षा में अभ्यार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे. परीक्षा का समय प्रात 9 से 11 बजे तक और दोपहर में 3 से 5 बजे तक निर्धारित है. अभ्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम प्रात 8 बजे और दोपहर 2 बजे रखा गया है. इसके साथ ही परीक्षा आधे घंटे का समय महत्वपूर्ण पुस्तिका पढ़ने का समय अभ्यार्थियों को दिया जाएगा.
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल एवं संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
