अमेरिका ने गलती से यूक्रेनवासियों को ईमेल भेजकर देश छोड़ने को कहा

वाशिंगटन, 05 अप्रैल (वार्ता) ट्रम्प प्रशासन ने गलती से अमेरिका में रह रहे यूक्रेनी शरणार्थियों को देश छोड़ने के लिए कहा, क्योंकि उनकी कानूनी स्थिति रद्द कर दी गई है। यह ईमेल, संचार त्रुटि के कारण गलती से आंतरिक सुरक्षा विभाग द्वारा भेजा गया जिसमें उन्हें जाने के लिए कहा गया।

सीबीएस न्यूज़ के अनुसार, तीन अप्रैल को भेजे गए नोटिस में लिखा था कि डीएचएस अब आपके पैरोल को समाप्त करने के लिए अपने विवेक का प्रयोग कर रहा है, जिसे बाइडेन प्रशासन के अंतर्गत यूक्रेनी शरणार्थियों को अस्थायी पैरोल प्रदान किया गया था। इसमें आगे कहा गया कि अगर यह पहले समाप्त नहीं होता, तो आपकी पैरोल इस सूचना मिलने के सात दिनों बाद समाप्त हो जाएगी।

यह स्पष्ट नहीं है कि कितने यूक्रेनवासियों को यह संदेश प्राप्त हुआ, हालांकि जिन लोगों को यह संदेश मिला उनमें उन्माद और घबराहट उत्पन्न हो गई तथा उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि उनका अस्थायी कानूनी दर्जा अचानक क्यों रद्द कर दिया गया।

वर्तमान में, 2.4 लाख यूक्रेनी शरणार्थी अमेरिका में रह रहे हैं, जो रूस के साथ युद्ध के दौरान अपने देश से भाग गए थे तथा उन्हें अमेरिका में अस्थायी रूप से कार्य परमिट और निर्वासन सुरक्षा प्रदान की गई है।

संदेश में कहा गया कि अगर प्राप्तकर्ता अमेरिका छोड़ने में असफल रहे, तो वे संभावित कानून प्रवर्तन कार्रवाई का सामना करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अमेरिका से निकाल दिया जाएगा, जब तक कि उन्हें कोई अन्य आव्रजन स्थिति प्राप्त न हो।

ट्रम्प प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट करने के बाद कि पैरोल की स्थिति रद्द नहीं की गई है, डीएचएस ने सीबीएस न्यूज को बताया कि यू4यू कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ यूक्रेनियनों को गलती से एक संदेश भेज दिया गया था और कहा कि यू4यू पैरोल कार्यक्रम समाप्त नहीं हुआ है।

एजेंसी ने शुक्रवार को ईमेल वापस लेने का कार्य शुरू किया तथा प्राप्तकर्ताओं को दूसरे ईमेल में भेजकर कहा कि आपको ‘पैरोल की समाप्ति की सूचना’ शीर्षक से एक ईमेल भेजी गई है, जो कि होमलैंड सुरक्षा विभाग ने आपको गलती से भेजा दिया है। आपके पैरोल के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

ट्रम्प प्रशासन ने अभी तक इस कार्यक्रम को औपचारिक रूप से समाप्त नहीं किया है, फिर भी उसने इस नीति के अंतर्गत प्रवेश निलंबित कर दिया है, साथ ही अमेरिका में पहले से मौजूद लोगों के लिए स्थिति नवीनीकरण को भी निलंबित कर दिया है।

 

Next Post

मोदी और यूनुस की द्विपक्षीय वार्ता दोनों देशों के लिए सकारात्मक साबित होगी: फखरुल

Sat Apr 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 05 अप्रैल (वार्ता) बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने उम्मीद जतायी है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता को […]

You May Like

मनोरंजन