ट्रैक्टर-ट्राली की चोरी से व्यापारी न नाराज, नीलामी बंद रख जताया विरोध

आष्टा. मंडी प्रांगण में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व चप्पे- चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बाद भी बीती रात एक व्यापारी की दुकान के बाहर गेंहू से लदी ट्रैक्टर- ट्राली के चोरी हो जाने से व्यापारियों में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया. उन्होंने शुक्रवार को नीलामी बंद रखते हुए पैदल मार्च करते हुए थाने पहुंचे और संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया. मंडी व्यापारी अखलेश राठौर ने बताया कि मंडी में उसकी मां दुर्गा और लक्की ट्रेडर्स के नाम से फर्म है. बीती रात लगभग 9.30 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 35 क्विंटल गेहूं भरकर चालक संतोष मेवाड़ा लक्की ट्रेडर्स के सामने खड़ा कर चला गया था. शुक्रवार सुुबह उनके बड़े भाई मुकेश राठौर दुकान पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली को वहां न देख दंग रह गए. उन्होंने अखलेश को कॉल कर इसकी सूचना दी. दोनों भाईयों ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. हालांकि यह पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें जावक गेट से ट्रैक्टर-ट्रॉली जाती नजर आ रही है. इस घटना को लेकर व्यापारियों ने शुक्रवार को नीलामी में भाग न लेकर विरोध जताया. प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि मंडी से जो ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हुआ है वह भोपाल इंदौर हाईवे की तरफ गया है. डोडी तक इसके जाने की बात सामने आई है.

हमारी तरफ से भी करेंगे कार्रवाई

मंडी में तीन सुरक्षाकर्मी व स्थायी कर्मचारी की ड्यूटी रहती है. वर्तमान में रात दिन वाहनों का आना जाना बना रहता है. जो ट्रैक्टर- ट्राली चोरी हुई है. उसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. हम भी अपने स्तर से पता करने का प्रयास कर रहे हैं.

एमएस मालवीय,

सचिव, कृषि उपज मंडी

Next Post

हार- जीत का दांव लगाते 7 जुआरी पकडे गए 

Fri Apr 4 , 2025
शाहगंज. पुलिस ने गत रात्रि में ग्राम नांदनेर में कार्रवाई करते हुए 1 लाख 15 हजार रुपए की राशि जब्त कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार रात्रि पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नांदनेर में एक खेत में बने टप्पर में छापा […]

You May Like