मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया शिवराज ने

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे अभिनय और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

श्री चाैहान ने शुक्रवार को यहां जारी एक शोक संदेश में कहा कि मनोज कुमार का हर संवाद, हर फिल्म, हर गीत भारत के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक था। ‘शहीद’ में भगत सिंह बनकर, ‘उपकार’ में किसान-सैनिक की भावना जगाकर, ‘पूरब और पश्चिम’ में राष्ट्रभक्ति का दीप जलाकर, उन्होंने हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की लौ प्रज्वलित की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ… देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती… जैसे कई कालजयी गीत आज कानों में गूंज रहे हैं। वे केवल रुपहले परदे के नायक नहीं थे, बल्कि करोड़ों भारतीयों के हृदय में देशप्रेम की भावना जगाने वाले प्रेरणास्त्रोत थे।”

श्री चाैहान ने कहा, “सुप्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन के समाचार से मन बहुत व्यथित है। मनोज कुमार जी का जाना अभिनय और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार तथा असंख्य प्रशंसकों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि ‘भारत कुमार’ जी। ”

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ‘ राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान’ के माध्यम से उनका सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह हमारे लिए गौरव का क्षण था कि हम उस महान कलाकार को आदर अर्पित कर सके, जिसने सिनेमा के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई।

 

 

Next Post

गडरा गांव मे घर के में मिला पिता-पुत्र और बेटी का शव

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:मउगंज जिले के गडरा गांव मे घर के अंदर तीन शव मिले है तीनो साकेत परिवार से है बता दे यह वही गडरा गांव है जहा गत माह हिंसक घटना के दौरान दो लोगो को मौत के […]

You May Like

मनोरंजन