पुल बोगदा पर जाम से छुटकारा दिलाओ, ज्ञापन

भोपाल। राजधानी के पुल बोगदा पर जाम लगने की समस्या को लेकर डीसीपी संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. पुल बोगदा पर इन दिनों लगातार जाम लग रहा है. जिससे कि स्कूलों के लिए आने जाने वाले बच्चों के वाहन भी यहां फंसे होते हैं. वाहनों को निकलने में कई बार लंबा समय लग जाता है. कुछ वाहनों के तेजी से निकलने के चलते वहां बार-बार दुर्घटना हो रही है.
समस्या के समाधान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने डीसीपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने तत्काल समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित भी किया. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और मैट्रो के अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा.
चल रहा है मेट्रो का काम भी
कांग्रेस के भोपाल जिला कार्यवाहक पिछड़ा वर्ग मो. शावर ने जानकारी दी कि वर्तमान में पुल बोगदा से बरखेड़ी और भोपाल मेट्रो का कार्य प्रारम्भ है. जिससे मुख्य रोड का पुल बोगदा का कुछ हिस्सा छोड़कर रोड बंद कर दिया गया है. यहाँ पर बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है. बच्चों के स्कूल भी चालू हो गए है,आवागमन करने में स्कूली वाहन भी फंसे होते हैं. क्षेत्र में लगभग 40 से 50 हजार लोग दो पहिया और चार पहिया वाहनों से प्रतिदिन अपना आवगमन करते है. लगातार समस्या के बने होने के चलते डीसीपी को जानकारी साझा की गई है.

Next Post

कुकुट विकास निगम में संविदा कर्मियों ने मुंह पर हाथ रख दिया मौन धरना

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल।कुकुट विकास निगम के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. मुख्यालय परिसर में दूसरे दिन कर्मचारियों ने अपने मुंह पर हाथ रखकर मौन धरना देते हुए विरोध जताया. इस मौके पर संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष […]

You May Like

मनोरंजन