कार से आ रही थी बदबू पुलिस ने दरवाजा खोला तो निकली लाश  

रतलाम। फ्रीगंज क्षेत्र में सडक़ किनारे खड़ी एक कार में एक व्यक्ति की लाश मिली। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मृतक की लाश तीन दिन पुरानी है। जब कार को खोला गया तो लाश के सडऩे की वजह से पूरे इलाके में बदबू फैल गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फ्रीगंज में हिमालया होटल के समीप सडक़ पर सफेद रंग की महिन्द्रा केयूवी कार क्रमांक एमपी 43-सीए 5573 खड़ी थी। इस कार में से बदबू आ रही थी,जिसकी वजह से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शाम करीब साढे छह बजे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार का दरवाजा खोला तो पिछली सीट के नीचे एक व्यक्ति की लाश नजर आई। लाश पूरी तरह से सड चुकी थी और बदबू मार रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार वहीं रहने वाले रोशन कुमार वर्मा की है। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी समेत पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवा दिया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज के जरिये यह पता चला है कि मृतक पिछली 1 अप्रैल की रात करीब तीन बजे नशे की अवस्था में कार में घुसा था। मृतक के कार में घुसने के सीसीटीवी पुलिस को मिल गए है।

Next Post

पुलिस चैकिंग में जब्त मॉडीफाई सायलेंसरों पर चला रोलर

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। बुलेट में लगे पटाखे की आवाज करते मॉडीफाई सायलेंसरों को जब्त कर पुलिस ने गुरुवार दोपहर टावर चौक पर नष्ट करने के लिए रोड रोलर चलाया। पिछले वर्ष भी पुलिस में इसी तरह की कार्रवाई की […]

You May Like

मनोरंजन