रेतघाट चौराहे पर नहीं रहती यातायात पुलिस,गड़बड़ा रहा ट्रैफिक

भोपाल। राजधानी भोपाल के रेतघाट चौराहे पर इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति के कारण यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा हैं। क्योकि रेट घाट चौराहे से आगे इंदौर का रास्ता है जिसकी वजह से यहां से प्रतिदिन हजारों भारी व हल्के वाहनों का आवागमन होता है। चौराहे के आसपास कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज स्थित हैं। इसके अलावा, यह चौराहा शहर के भी कई प्रमुख इलाकों को जोड़ता है। इस कारण से यहां हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है।
पिछले कुछ दिनों से रेतघाट चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होती इस लिए वाहन चालक लाल बत्ती का उल्लंघन,गलत दिशा में गाड़ी चलाना, तेज गति से चलना बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना जैसी गलतियां कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वे इस समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी।

Next Post

मन र्निमल और शुभ संकल्प हो तो वह होता है पूरा

Thu Apr 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नर्मदापुरम। श्री राधा कृष्ण मंदिर रेल्वे गेट भीलटदेव के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा मे पंडित राकेश दीक्षित ने बताया कि अगर हमारा मन र्निमल है और […]

You May Like

मनोरंजन