पुरानी पेंशन बहाल कराने शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन

सिंगरौली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिले के शिक्षकों ने राष्ट्रीय आंदोलन भारत के आहृवान पर शिक्षक व कर्मचारी-अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार को सौपा है।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि म.प्र. में समस्त नेशनल पेंशन स्कीम धारी एनपीएस शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी को पुरानी पेंशन बहाल की जाए और विशेष तौर पर नवीन शैक्षणिक संवर्ग अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा में वरिष्ठता मान्य कर पेंशन, ग्रेच्युटी और अवकाश नगदीकरण आदि में भी इसका लाभ दिया जाए।

Next Post

शिक्षा से ही समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास

Wed Apr 2 , 2025
देवसर: प्रदेश सरकार ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश को भी उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है, क्योंकि शिक्षा से ही समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त आशय के विचार विधायक विश्वामित्र पाठक ने सीएम राइस एवं माडल […]

You May Like