सी.वी. रामन विश्वविद्यालय ने छह अवॉर्ड प्राप्त किए

खंडवा: डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय खंडवा ने भोपाल में आयोजित शोध -शिखर 2025 में रिसर्च एवं नवाचार के लिए छ: पुरस्कार प्राप्त किए हैं। रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित रिसर्च आधारित सेमिनार में विश्वविद्यालय के अठारह छात्र एवं सात प्राध्यापकों की टीम ने प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर संदेश दफ्तरी के नेतृत्व में रिसर्च पेपर एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सफलता अर्जित की है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि चतुर्वेदी ने बताया कि सेमिनार में कुलपति डॉ. अरुण जोशी के निर्देशन एवं रिसर्च एवं इनोवेशन सेल के तत्वाधान में यह सफलता प्राप्त हुई है। रिसर्च सेल की निदेशक डॉ.सीमा शर्मा ने जानकारी में बताया कि इस सेमिनार में देश की 375 उच्च शिक्षण संस्थाओं से 300 रिसर्च पेपर ,छात्रों द्वारा 60 प्रोजेक्ट और 25 व्यावसायिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। इसमें से डॉ.सीवी रमन विश्वविद्यालय ने छह सम्मानित पुरस्कार प्राप्त किए ।
आयुषी लाड़ को सिल्वर अवार्ड
छात्र आयुष राऊत और डॉ . सीमा शर्मा , देवास उईके, पूजा भालेराव, संदेशद फ्तरी ने रिसर्च पेपर के लिए प्लैटिनम अवार्ड द्य कामधेनु नेचुरल गैस प्रोजेक्ट हेतु डॉ. सीमा शर्मा ,शिवम् इंगला,पूजा भालेराव को प्लैटिनम अवार्ड । डॉ. स्वाति पाठक को रिसर्च पेपर के लिए गोल्ड अवॉर्ड । संदेश दफ्तरी,कोमल पद्मे , मेघा सोनी, देवयानी कानूनगो और आयुषी लाड़ को पीडीएस पाउडर प्रोजेक्ट हेतु सिल्वर अवॉर्ड प्राप्त हुआ ।

निमाड़ में होने लगे उत्कृष्ट शोध

श्री चतुर्वेदी ने कहा है कि विश्वविद्यालय निमाड़ के छात्रों और युवाओं को शिक्षा के साथ नवाचार और शोध के लिए उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाएं और लाइव लेबोरेटरी उपलब्ध करा रहा है,ताकि वे अवसरों का लाभ ले सके एवं अपने कौशल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकें। कुलपति डॉ. जोशी ,प्रति कुलपति डॉ.शुक्ला एवं कुलसचिव रवि चतुर्वेदी ने छात्रों एवं प्राध्यापकों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Next Post

पटेल की अध्यक्षता में नर्मदा परिक्रमा पथ और अन्य विषयों पर बैठक

Tue Apr 1 , 2025
भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में नर्मदा परिक्रमा पथ के साथ ही अन्य विषयों पर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों से नर्मदा परिक्रमा […]

You May Like