पार्किंग ठेके के लिए खुली नीलामी हो

ओंकारेश्वर: पार्किंग ठेके के लिए नगर परिषद द्वारा नियमानुसार सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है।ओंकारेश्वर नगरपरिषद द्वारा मनमाने ढंग से पिछले ठेके की राशि से 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर पार्किंग ठेका पुराने ठेकेदार को देने का प्रस्ताव पारित किया है। जबकि ओंकारेश्वर के पार्किंग ठेके के लिए अनेक अभ्यर्थी सार्वजनिक नीलामी में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

यदि पार्किंग ठेके की नियमपूर्वक सार्वजनिक नीलामी होती है तो ओंकारेश्वर का पार्किंग ठेके के माध्यम से परिषद को करोड़ों का राजस्व मिल सकता है और इस राशि को ओंकारेश्वर के विकास में लगाया जा सकता है। परिषद के प्रस्ताव का विरोध करते हुए नवलकिशोर शर्मा,प्रदीप ठाकुर,ललित दुबे,घनश्याम महिल्या,विजय जैन मंगलसिंह ठाकुर,देवेंद्र चौकसे ने खंडवा जिला कलेक्टर को पार्किंग ठेके हेतु खुली नीलामी प्रक्रिया का पालन करने की मांग करते हुए मध्यप्रदेश नगरपालिका एक्ट 1961 की धारा 323 के तहत आवेदन किया है।

आवेदन मांधाता थाना प्रभारी को दिया है।आवेदन में कहा गया है कि ओंकारेश्वर नगर परिषद ने 18 फरवरी 2025 को साधारण सभा में नगरपालिका एक्ट की धारा 160 के तहत पार्किंग नीलामी हेतु प्रस्ताव रखा। लेकिन नगर परिषद ने मनमाने ढंग से नीलामी के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए सर्वानुमति से पार्किंग का ठेका पिछले ठेके की राशि से मात्र 10 प्रतिशत बढ़ाकर पुराने ठेकेदार को ही पार्किंग ठेका दिए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया। जबकि नियमानुसार पार्किंग ठेके की सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी।

Next Post

विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन

Mon Mar 31 , 2025
ग्वालियर: माधव विधि महाविद्यालय मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें महाविद्यालय की प्रधानाचार्य नीति पांडे एवं विवेक भैया उपस्थित रहे, कार्यकारिणी का अध्यक्ष कार्तिक शर्मा को बनाया गया। उपाध्यक्ष राधे जोशी, पीयूष, कनक, अंकित को बनाया गया एवं मंत्री और सह मंत्री अरुण राठौड़, जया अग्रवाल, […]

You May Like