बुधनी. चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को 50 हजार से अधिक श्रृद्धालुओं ने मां विजयासन धाम पहुंचकर मातारानी का आर्शीवाद लिया. तेज गर्मी और उमस के भी श्रृद्धालुओं का उत्साह कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. सामान्य दिनों में यहां 20 से 25 हजार श्रद्धालु आते हैं, लेकिन नवरात्र में यह संख्या एक लाख से ऊपर हो सकती है. चैत्र नवरात्र में हर वर्ष गर्मी के कारण श्रद्धालुओं की संख्या कम ही रहती है. जबकि शारदीय नवरात्र में प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दरबार में आते हैं. चैत्र नवरात्र में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. भीषण गर्मी में मंदिर प्रबंधन द्वारा सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध ठंडे पेयजल की मशीन लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है.
विजयासन धाम सलकनपुर में लाखों लोग पहुंचे थे जिससे कई जगह जाम की स्थिती बनी.जिसमें पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके चलते प्रशासन ने कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया है. सलकनपुर मंदिर तक पहुंचने के लिए वाहन पहुंच मार्ग, रोपवे और सीढ़ी मार्ग है, जहां वाहनों से और रोपवे से गर्मी के समय अधिक लोग मंदिर पहुंचते हैं. निर्माण कार्य के चलते निजी वाहनों को प्रतिबंधित किया है.
डीआईजी ने किया देवीधाम का भ्रमण
देहात भोपाल रेंज डीआईजी ओपी त्रिपाठी ने सलकनपुर का भ्रमण किया और पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी चर्चा की. उन्होंने मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे, पुलिस सहायता केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र आदि का जायजा लिया.