बुमराह, सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित

दुबई, (वार्ता) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, “जसप्रीत बुमराह को 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी अवार्ड्स में आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने खेल के सबसे लंबे और छोटे प्रारूप में विरोधी खिलाड़ियों पर दबदबा बनाया।”

बुमराह ने इस पुरस्कार के लिए नामांकित ट्रैविस हेड, जो रूट और हैरी ब्रूक को पछाड़कर यह खिताब जीता है। वह राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017, 2018) के बाद भारत से इस पुरस्कार को पाने वाले पांचवें व्यक्ति हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मौजूदा नंबर वन गेंदबाज 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज है। उन्होंने 20 से कम की गेंदबाजी औसत के साथ यह उपलब्धि हासिल की है जो कि क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है।

 

Next Post

भारत की अंडर 20 महिला टीम फरवरी में तुर्की में तीन मैत्री मैच खेलेंगी

Wed Jan 29 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत की अंडर 20 महिला टीम फरवरी में तुर्की के अंताल्या में फीफा इंटरनेशनल मैच विंडो के दौरान जॉर्डन, हांगकांग और रूस के साथ मैत्री मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्य कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन की अगुवाई में भारतीय टीम […]

You May Like