सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
इंदौर. भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान घायल ने बुधवार को दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपी कार सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की.
भंवरकुंआ पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की सुबह की हैं. जिसमें यहां पर सब्जी बेचने वाले 18 वर्षीय युवक हमेंत पंवार को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने हेमंत को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार ने युवक को कई फीट तक घसीटा. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच दिनों तक उपचार के बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता महेश पंवार ने बताया कि वह नौकरीपेशा है, हादसे में हेमंत के शरीर से ज्यादा खून बह गया था. उसकी हालत लगातार बिगड़ती ही जा रही थी, जिसके चलते उसे बीस से ज्यादा ब्लड की बोतल चढ़ाई गई थी. भंवरकुआ पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार चालक का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.