युवक को थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
इंदौर. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी स्थित एक गार्डन में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को हिंदू संगठनों ने पकडक़र पिटाई की और उसे थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरु की.
पुलिस ने बताया कि युवक और युवती एक ही दुकान में काम करते थे, युवक ने युवती को किसी काम के बहाने गार्डन बुलाया था, और वहां पर उसने यह गलत हरकत करने लगा. जूनी इंदौर पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवती की शिकायत पर आजाद नगर में रहने वाले आरोपी रेहान खान के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार युवती देर रात हिंदू संगठनों के सदस्यों के साथ थाने पहुंची थी. युवती ने पुलिस को बताया कि वह सपना संगीता क्षेत्र स्थित एक दुकान में काम करती है, वहीं पर उसके साथ रेहान भी काम करता है. दोनों के बीच काम से संबंधित सामान्य बातचीत होती थी. घटना की रात रेहान ने उसे मतलानी गार्डन तक किसी काम के बहाने बुलाया. गार्डन में बातचीत के दौरान उसने गलत तरीके से छूने की कोशिश की और जबरदस्ती दोनों हाथ पकड़ लिए. इसके बाद युवती द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए, उन्होंने आरोपी रेहान को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के बयानों के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.