म्यांमार में भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,700

यांगून, 30 मार्च (वार्ता) म्यांमार में आए भूकंप में लगभग 1,700 लोग मारे गए, 3,400 घायल हुए तथा 300 लोग लापता हैं।

देश की राज्य प्रशासन परिषद ने रविवार को यह जानकारी दी।

चीनी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने शनिवार को म्यांमार सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुये कहा कि म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके बंगलादेश, भारत, लाओस, चीन और थाईलैंड में महसूस किए गए।

स्थानीय अधिकारियों ने दिन में पहले बताया कि भूकंप से भूमिगत तेल पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिजली की लाइनें भी कट गई हैं और ईंधन की कमी को कम करने के लिए तेल के टैंकर देश के तटों पर पहुंच रहे हैं।

भारत, रूस और बेलारूस सहित कई देश राहत प्रयासों में म्यांमार की सहायता कर रहे हैं, जिसमें बचाव दल भेजना भी शामिल है।

Next Post

राजस्थान रॉयल्स ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुवाहाटी 30 मार्च (वार्ता) नीतीश राणा (81), कप्तान रियान पराग (37) की शानदार पारियों के दम पर राजस्थान राॅयल्स (आरआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को […]

You May Like

मनोरंजन