महिला कर्मचारियों से अभद्रता और उन्हें मैसेज भेजने के आरोप में SDM चिरामन सस्पेंड

नर्मदापुरम:ज़िला मुख्यालय नर्मदापुरम की तहसील सोहागपुर में एक अफसर पर महिलाओं से अभद्रता के आरोप लगे हैं। नर्मदापुरम के डिप्टी कलेक्टर सोहागपुर एस.डी.एम.असवान राम चिरामन पर ये आरोप लगाए गए हैं।अफसर की इस हरकत के बाद बवाल मच गया।प्रशासनिक हल्कों में भी खासी किरकिरी हुई जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। कमिश्नर ने उनके निलंबन के आदेश जारी किए।इधर डिप्टी कलेक्टर असवान राम चिरामन ने सभी आरोपों को झूठा बताया है।उनका कहना है कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

चिरामन पहले भी विवादों में आ चुके हैं। तब उन्हें सीएम के निर्देश पर हटाया गया था।महिला कर्मचारियों से अभद्रता करने और गलत मैसेज भेजने की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है। संभागायुक्त केजी तिवारी ने उन्हें निलंबित किया।बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर असवान राम चिरामन का निलंबन आदेश शुक्रवार देर शाम जारी किया गया। मामले की जिलाधीश सोनिया मीना ने जांच कराई जिसमें महिला कर्मचारियों के साथ पटवारियों के भी बयान दर्ज किए गए थे।इसके बाद कमिश्नर केजी तिवारी ने असवान राम चिरामन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी किया।

हाईकोर्ट से स्टे,फिर भी निलंबित किया।असवान राम चिरामन नर्मदापुरम के सोहागपुर में एसडीएम के रूप में पदस्थ थे। शिकायतों के बाद उन्हें 21 मार्च को हटा दिया गया था पर इस फैसले के खिलाफ वे कोर्ट चले गए।हाईकोर्ट से उन्हें स्टे मिल गया।हालांकि, इस बीच जिला प्रशासन की जांच चलती रही। महिला कर्मचारियों के बयान और जांच रिपोर्ट के आधार पर संभागायुक्त केजी तिवारी ने डिप्टी कलेक्टर असवान राम चिरामन को निलंबित करने का आदेश दिया।बता दें कि असवान राम चिरामन पहले भी विवादों में रहे हैं।जब वे सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम थे तब एक महिला से जूते के लेस बंधवाते नजर आए थे। तब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें तत्काल हटवा दिया था।इसके बाद असवान राम चिरामन को नर्मदापुरम स्थानां​तरित कर दिया गया।
निष्पक्ष जांच की मांग
इधर असवान राम चिरामन ने सभी आरोपों को सरासर झूठा करार दिया।उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी, कर्मचारी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।कमिश्नर केजी तिवारी ने कहा कि सोहागपुर एसडीएम असवान राम चिरामन को नर्मदापुरम कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया है। चिरामन द्वारा आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के कारण ये कार्रवाई की गई है

Next Post

तीन शराब तस्कर पकड़ाए

Sun Mar 30 , 2025
जबलपुर: रांझी पुलिस पुलिस ने शराब के कारोबार में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 200 पाव देशी शराब एवं एक्सिस जप्त की गई की गई। पुलिस ने बताया कि शांतिनगर सामुदायिक भवन के सामने दबिश देकर एक्सिस सवार किशन कोल 25 वर्ष निवासी रिछाई सरकारी […]

You May Like