सिंगरौली । जिला मुख्यालय बैढ़न के बिलौंजी स्थित एके इलेक्ट्रिकल्स एण्ड मशीनरी स्टोर के गोदाम में आग लग गई थी। जहां दमकलों ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि आज दिन शुक्रवार की शाम तकरीबन 7 बजे एके इलेक्ट्रिकल्स एण्ड मशीनरी स्टोर के पीछे कचड़े में किसी के द्वारा आग लगा दी गई थी। आग धीरे-धीरे गोदाम के पास पहुंची और गोदाम को अपने आगोश में ले लिया था।