
उज्जैन. 29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या पर्व का संयोग बन रहा है। इस अवसर पर इंदौररोड फोरलेन स्थित त्रिवेणी संगम पर शिप्रा में लाखों श्रद्धालु नहान के लिए उमड़ेंगे। स्नान के बाद यहां प्राचीन नवग्रह शनि मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारियां की है। चैत्र मास में अमावस्या 29 मार्च, शनिवार को पडऩे से यह शनिश्चरी अमावस्या पर्व के रूप में मनाई जाएगी। उज्जैन में श्रद्धालुओं का आगमन एक दिन पहले शुक्रवार से ही हो गया। रात्रि 12 बजे बाद से श्री शनि नवग्रह मंदिर, त्रिवेणी घाट पर स्नान का क्रम भी शुरू हो जाएगा। श्रद्धालु स्नान के पश्चात शनि देव एवं नवग्रह का पूजन करेंगे। यह क्रम दिनभर चलेगा। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार करीब तीन लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए त्रिवेणी घाट सहित शनि मंदिर पर नहान व सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। उज्जैन के त्रिवेणी में स्थित शनि मंदिर पूरे भारत वर्ष में एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान शनिदेव शिवलिंग रूप में भक्तों को दर्शन देते हुए है।
