ग्वालियर। टाटा आईपीएल के फैन पार्क का दो दिवसीय आयोजन 29 मार्च से ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के पास स्थित सिंधिया खेल परिसर में किया जाएगा।
उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुये बीसीसीआई के व्यवस्थापक अनंत दातार , जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा ने बताया कि टाटा आईपीएल द्वारा पूरे देश में वीक एंड पर पचास शहरों में टाटा आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जाएगा। इस फैन पार्क में बडी स्क्रीन पर जहां आईपीएल का मैच दिखाया जाएगा। वहीं आईपीएल जैसी ही कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी जिसमें म्यूजिक, मर्चेडाइस, फूड स्टाल, मजेदार पेय के साथ मजेदार एक्टिविटी भी आफिसियल स्पांसर करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले फैन्स को लगेगा वह स्टेडियम में ही बैठकर मैच देख रहे है। उन्होंने बताया कि इस परिसर में जहां प्रवेश निःशुल्क होगा। लेकिन भीतर प्रवेश करते समय एक टिकट दिया जाएगा। जिसका ड्रा मैच के इंटरवल में निकाला जाएगा। ड्रा जीतने वाले को आफिसिल टीशर्ट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चौके छक्के के पेम्पलेट एवं झंडे भी दिये जाऐगे जो फैन पार्क में आने वाले दर्शक लहरायेंगे। फैन पार्क में फूड स्टाल भी लगाये जीडीसीए सचिव संजय आहूजा ने बताया कि फैन पार्क मध्यप्रदेश में ग्वालियर के अलावा भोपाल एवं जबलपुर में भी लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को सायं साढे छह बजे से गुजरात टाइटन्स तथा मुंबई इंडियन के बीच का मैच दिखाया जाएगा। वहीं 30 मार्च को देहली कैपिटल्स और सनराइजरर्स हैदराबाद के बीच ढाई बजे से तथा राजस्थान रायल्स तथा चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये मैच को दिखाए जायेंगे।