संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

ग्वालियर। ग्वालियर मे संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। आज एसकेएम के राष्ट्रीय आव्हान पर देश भर मे विरोध प्रदर्शन आयोजित किये गए, इसी क्रम मे आज ग्वालियर मे भी प्रदर्शन हुआ |

कलेक्ट्रेट पर सभा को संबोधित करते हुये किसान नेताओं ने कहा कि शंभु और खन्नोरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन पर जिस प्रकार दमन किया गया है, उससे पूरे देश के किसानों मे आक्रोश है, सरकार वायदा करके भी स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नही कर रही हैं और न ही सरकार एमएसपी को कानूनी गारंटी घोषित कर रही है, मंडियों मे किसानों की लूट हो रही है, कृषि मे कार्पोरेट की घुसपैठ की साजिश में सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है।

किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार को किसानों के हित मे कार्य करने के लिए विवश करने आज प्रदर्शन देश भर मे किया गया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया।अगर सरकार अपने किसान विरोधी रुख से पीछे नही हटी तो फिर देश मे बड़े किसान आंदोलन की घोषणा की जायेगी,

आज के प्रदर्शन में किसान सभा के राज्य महासचिव अखिलेश यादव, अशोक पाठक, भगवान सिंह गुर्जर, तलविंदर् सिंह, रणवीर सिंह यादव, हरवीर सिंह जाट, जसविंदर् सिंह, रामकिशन सिंह कुशवाह, रमेश परिहार, आर डी चोपड़ा आदि संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल थे| इस प्रदर्शन मे सीटू नेता रामविलास गोस्वामी ने भी शामिल होकर मजदूर वर्ग की ओर से अपना समर्थन व्यक्त किया।

Next Post

टाटा आईपीएल का दो दिवसीय फैन पार्क 29 - 30 को ग्वालियर में

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। टाटा आईपीएल के फैन पार्क का दो दिवसीय आयोजन 29 मार्च से ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के पास स्थित सिंधिया खेल परिसर में किया जाएगा। उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुये बीसीसीआई के व्यवस्थापक […]

You May Like

मनोरंजन